IPL 2021 CSK vs RCB: Virat Kohli missed 10000 mark today, remains 13 runs away | वनइंडिया हिन्दी

2021-09-24 2,503



Chennai captain Mahendra Singh Dhoni elected to bowl first after winning the toss in the ongoing Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings match today. This decision seemed quite wrong in the beginning as today RCB captain Virat Kohli and opener Devdutt Padikkal started with a bang and put on a partnership of 111 runs. Where Virat Kohli played an innings of 53 runs today, the same Padikkal troubled the Chennai team by scoring a brilliant 70 runs.



रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के चल रहे मुकाबले में आज टॉस जीतने के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था। ये फैसला शुरुवात में काफी गलत लगा क्युकी आज RCB के कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज़ देवदत्त पडीक्कल ने आज धमाकेदार शुरुवात करते हुए 111 रनों की साझेदारी लगा कर दी। विराट कोहली ने जहा आज 53 रनों की पारी खेली तो वही पडीक्कल ने शानदार 70 रन्स बना कर चेन्नई की टीम को परेशान किया।


#IPL2021 #RCB #ViratKohli